Wuhan Lab के बाद अब Nuclear Plant में गड़बड़ी कर रहा China, सतर्क हुआ US
Zee News
चीन के एक न्यूक्लियर पावर प्लांट से लीकेज होने की रिपोर्ट सामने आई है. इसे लेकर फ्रांस की कंपनी ने अमेरिका से मदद भी मांगी है, जिसके बाद अमेरिका जांच में जुट गया है.
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) पैदा करने और उसे पूरी दुनिया में फैलाने को लेकर पहले ही चीन (China) शक के घेरे में हैं. इतना ही नहीं इस पर हुईं ढेरों स्टडी में कई सबूत भी मिले हैं जिनसे पता चलता है कि यह जानलेवा वायरस वुहान की लैब (Wuhan Lab) से लीक हुआ था. लेकिन चीन अब भी सुधरता नजर नहीं आ रहा है. अब चीन के न्यूक्लियर प्लांट () में बड़ी गड़बड़ी होने का पता चला है. एक रिपोर्ट में चीन के न्यूक्लियर पावर प्लांट में लीकेज की बात कही गई है. इसे लेकर अमेरिका (US) सतर्क हो गया है और इसकी जांच कर रहा है. सीएनएन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका सरकार एक हफ्ते से इस मसले की जांच करने में जुटी है. दरअसल, चीन के गुआंगदोंस प्रांत में ताइशन न्यूक्लिर पावर प्लांट (Taishan Nuclear Power Plant) में फ्रांस की एक कंपनी फ्रैमाटोम भी हिस्सेदार है. इसी कंपनी ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी लीकेज के कारण रेडियोलॉजिकल खतरा होने की चेतावनी दी थी. लीकेज को देख चीनी अधिकारियों ने प्लांट के बाहर विकिरण होने की सीमा को बढ़ा दिया है. ताकि ज्यादा विकिरण होने के बाद भी उस पर सवाल न उठाया जा सके. वहीं फ्रेंच कंपनी को डर है कि कहीं यह प्लांट बंद न हो जाए.More Related News