WTC Final: विलियमसन ने अपने बाउंसर विशेषज्ञ का जिक्र कर भारत को चेताया, बोले कि फाइनल में है हमारा अहम हथियार
NDTV India
विलियमसन से जब भारतीय कप्तान के खिलाफ 2008 में अंडर—19 के दिनों से चल रही प्रति्वंद्विता के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, हम विभिन्न स्तरों और प्रतियोगिताओं में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं और एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. इसलिए मैदान पर साथ में उतरना, टॉस करना और पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक दूसरे से मिलना काफी अच्छा होगा.
WTC Final: वे मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं लेकिन मैदान के बाहर बहुत अच्छे मित्र हैं और इसलिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लगता है कि 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टॉस के लिए जाना शानदार अनुभव होगा. कोहली और विलियमसन दोनों ही अपनी अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने की कोशिश करेंगे तथा कीवी कप्तान इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि ''भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण'' के खिलाफ यह आसान नहीं होगा. साथ ही, विलियमसन ने अपनी टीम के बाउंसर विशेषज्ञ को लेकर भारत को चेताया है.More Related News