WTC 2021 Final: आज खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला, इंडिया ने खोल दिए हैं अपने पत्ते
ABP News
IND vs NZ WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आज इंडिया और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी. फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून तक चलेगा. बारिश के चलते मैच के लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है. इंडिया ने एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है.
World Test Championship 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में आज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. करीब दो साल के लंबे सफर के बाद विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया और केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया ने तगड़ा दांव चलते हुए मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है. वहीं कीवी टीम ने अब तक अपने पत्ते बंद ही रखे हैं. भारत को हालांकि, फाइनल मैच से पहले यहां मैच अभ्यास का भी अवसर नहीं मिला. यह भी एक वजह है कि टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में अपने सभी अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका दिया है. न्यूजीलैंड हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में दो टेस्ट मैच खेलकर प्रैक्टिस के मामले में इंडिया से बेहतर स्थिति में नज़र आती है.More Related News