World Emoji Day: Facebook ने वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर लॉन्च किए बोलने वाले SoundMojis, ऐसे करें यूज
ABP News
World Emoji Day पर फेसबुक अपने यूजर्स के लिए खास बोलने वाले इमोजी लेकर आई है. इनकी खासियत ये होगी कि ये यूजर इन्हें अपने हिसाब से सलेक्ट करके इनमें साउंड ऐड कर सकेंगे.
आज देश और दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर सोशल मीडिया जाएंट Facebook ने नए इमोजी लॉन्च किए हैं. साउंडमोजीज (SoundMojis) नाम से लॉन्च हुए इस इमोजी की खासियत ये है कि ये बोलने वाले हैं. कंपनी ने इसे फैसबुक मैसेंजर के लिए बनाया है. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिलेगा. फेसबुक पहली कंपनी है जो साउंड वाले इमोजी लेकर आई है. ये इमोजी होंगे खासFacebook ने दावा किया है कि Soundmojis एक नेक्स्ट लेवल Emoji हैं, जिसमें यूजर इमोजी में एक साउंड क्लिप के साथ मैसेज भेज सकेंगे. इसमें यूजर्स को कई तरह के ऑप्शंस मिलेंगे. इन इमोजी में क्लैपिंग, क्रिकेट, ड्रमरोल शामिल होंगे. फेसबुक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट Loredana Crisan ने इस मौके पर कहा कि जो बात आप शब्दों से नहीं कह सकते, उसे इमोजी के जरिए कहा जा सकता है, लेकिन अब इमोजी के साउंड भी करेगी. यूजर्स के पास ऑप्शन होगा कि किस इमोजी के साथ कौनसा साउंड जोड़ना है.More Related News