Work from home के बाद ऑफिस नहीं लौट रहे लोग, इसके बदले दे रहे हैं इस्तीफा
Zee News
दुनिया में कई जगहों पर ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है, जहां लोगों को ऑफिस लौटने के लिए कहा जा रहा है, तो वो ऑफिस न लौटकर इस्तीफा देना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में वर्क फ्रॉम होम कल्चर लोगों को पसंद आने लगा है. शुरुआत में भले लोगों ने मजबूरी के तौर पर इसे अपनाया था, लेकिन अब लोगों को ये पसंद आने लगा है. दुनिया भर से आ रहे पैटर्न के मुताबिक अब लोग वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरी को तरजीह दे रहे हैं. वहीं, जिन कंपनियों में ऑफिस आना जरूरी हो रहा रहययहै, लोग उन्हें बाय बाय बोलने से भी नहीं करता रहे हैं. अप्रैल महीने में फ्लेक्स जॉब्स नाम की कंपनी ने एक सर्वे किया था. जिसमें 2100 लोग शामिल हुए थे. इसमें शामिल हुए लोगों ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम कतार अच्छा है और इसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है. इस तरह से काम करने में तमाम तरह की बचत होती हैं, न सिर्फ आने जाने का खर्च बचता है, बल्कि समय की भी बचत होती है. इतना ही नहीं, वो ऑफिस पॉलिटिक्स के गंदे खेल से भी खुद को दूर रख पाने में सफल हो रहे हैं.More Related News