Work From Home के दौरान नहीं लग रहा काम में मन, Vastu Dosh हो सकते हैं वजह, आजमाएं ये Vastu Tips
Zee News
घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी आपकी कार्यक्षमता को घटा देती है. ऐसे में कुछ टिप्स फॉलो करके निगेटिविटी को पॉजिटिविटी में बदलें, ताकि करियर में तरक्की पा सकें.
नई दिल्ली: घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) काम-काज, सेहत, पढ़ाई-लिखाई, पारिवारिक जीवन आदि सभी पहलुओं पर बुरा असर डालती है. ऐसे में खुशहाल और सफल जिंदगी के लिए निगेटिव एनर्जी को दूर करके घर में पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) का संचार करना बहुत जरूरी है. चूंकि कोविड महामारी के कारण कई लोग घर से ही काम (Work From Home) कर रहें. ऐसे में घर के वास्तु दोषों का असर उनके काम पर भी पड़ सकता है. इसके कारण काम में मन न लगना, उलझन महसूस होना या तनाव होना आदि शामिल हैं. वास्तु दोष (Vastu Dosh) के कारण पैदा हुई निगेटिविटी कार्यक्षमता पर बुरा असर डालती है. इन दोषों को दूर करने के लिए वास्तु के ये टिप्स (Vastu Tips) आजमाना बहुत कारगर साबित हो सकता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.