Will Smeed The Hundred: 20 साल के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 100 बॉल के मैच में जड़ दिया पहला शतक
AajTak
इंग्लैंड में खेले जा रहे 'द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट' में बर्मिंघम फोनिक्स ने सदर्न ब्रेव को 53 रनों से हराया. फोनिक्स टीम के ओपनर विल समीद ने नाबाद शतकीय पारी खेली. यह इस टूर्नामेंट इतिहास का पहला शतक है. फोनिक्स टीम के कप्तान मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन और मैथ्यू वेड जैसे स्टार प्लेयर के सामने समीद की पारी देखने लायक रही.
Will Smeed The Hundred: इंग्लैंड में इन दिनों 'द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट' खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट की खासियत ही ये है कि इसमें 100 बॉल का मैच खेला जाता है. हर टीम 100-100 बॉल खेलती है और फिर मैच का नतीजा निकलता है. यानी यह टी20 और टी10 टूर्नामेंट के बीच का एक फॉर्मेट है.
इस 100 बॉल के मैच में फिफ्टी लगाना बड़ी बात है, लेकिन शतक लगाना बेहद मुश्किल होती है. इस टूर्नामेंट में जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे कई स्टार प्लेयर खेलते हैं, लेकिन शतक कोई नहीं जड़ सका.
202 के स्ट्राइक रेट से समीद ने नाबाद 101 रन जड़े
मगर अब यह इतिहास एक 20 साल के प्लेयर विल समीद (Will Smeed) ने रच दिया है. इस इंग्लिश क्रिकेटर ने बुधवार (10 अगस्त) को खेले गए एक मैच में नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस तरह वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
दरअसल, यह मैच बर्मिंघम फोनिक्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेला गया था. इसमें फोनिक्स टीम ने 53 रनों से जीत दर्ज की. मैच में फोनिक्स के लिए खेलते हुए समीद ने ओपनिंग की और 50 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए. इस पारी के दौरान विल समीद का स्ट्राइक रेट 202 का रहा.
HISTORY MAKER!!! 🤯 Will Smeed take a bow 👏 pic.twitter.com/w1vztnUnOQ
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.