Who is Vandana Katariya: Olympics के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं वंदना कटारिया
Zee News
उन्होंने (Vandana Katariya) ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. भारत को इस प्रतियोगिता में बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था.
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women's Hockey Team) ने मेडल की उम्मीद बनाई हुई है. अपने 'करो या मरो' के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 4.3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली. स्ट्राइकर वंदना कटारिया (Vandana Katariya) की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने यह जीत हासिल की है. वंदना कटारिया (Vandana Katariya) ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. उन्होंने (Vandana Katariya) ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया. भारत को इस प्रतियोगिता में बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था.More Related News