WHO की चेतावनी: डेल्टा वैरियेंट और भी मचा सकता है तबाही, कोरोना पर नियंत्रण जरूरी
Zee News
Corona in India: डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेबियस ने कहा: "कोरोना के अब तक चार वैरिएंट ऐसे सामने आए हैं, जो वाकई बेहद चिंताजनक हैं. जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और भी आते रहेंगे." टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में एवरेज संक्रमण 80 प्रतिशत बढ़ा है
नई दिल्लीः Corona in India: भारत में कोरोना की तीसरी लहर की चिंता और कई अन्य देशों में चौथी लहर की आहट के बीच WHO ने एक बार फिर डेल्टा वैरियंट को लेकर चेतावनी जारी की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 का डेल्टा वैरिएंट दुनिया के लिए एक चेतावनी है. संगठन ने कहा है कि इससे पहले कि स्थिति और भी बदतर हो जाए, इसे कम करना होगा. WHO ने कहा कि पहले ही भारत में पाया गया तेजी से फैलने वाला ये वैरिएंट अब 132 देशों और क्षेत्रों में सामने आया है. डेल्टा वैरिएंट को जल्द समझना जरूरी डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइकल रयान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "डेल्टा एक चेतावनी है: यह एक चेतावनी है कि वायरस विकसित हो रहा है, लेकिन यह एक कॉल टू एक्शन है जिसे हमें और अधिक खतरनाक वैरिएंट के सामने आने से पहले समझना होगा''.More Related News