WhatsApp Cleaning Trick: व्हाट्सऐप में हर तरह के भरे पड़े मैसेज को जरूरत के हिसाब से कैसे करें क्लीन? जानें ये सिंपल ट्रिक
ABP News
अगर आपका व्हाट्सऐप भी हैंग होता है तो इसे क्लीन करने की जरूरत है. आज हम आपको व्हाट्सऐप को क्लीन करने की ट्रिक बता रहे हैं. साथ ही आप इस ट्रिक की मदद से फोन की स्टोरेज भी बचा सकते हैं.
अक्सर हम देखते हैं कि हमारे व्हाट्सऐप हैंग हो रहा है या फिर स्लो प्रोसेस कर रहा है. ऐसे में हम सोचते हैं कि इस समस्या को कैसे ठीक किया जा सकता है. हम व्हाट्सऐप की चैट में मौजूद बिना काम के फोटोज, वीडियो और डॉक्युमेंट्स जैसे आइटम्स को क्लीन नहीं करते हैं जिसकी वजह से व्हाट्सऐप हैंग होने लगता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे व्हाट्सऐप को कैसे क्लीन कर सकते हैं. WhatsApp में इस फीचर को करें डिसेबलWhatsApp की स्टोरेज के साथ-साथ फोन का भी स्टोरेज बढ़ जाता है. इस स्टोरेज के बढ़ने से फोन धीरे काम करने लगता है. इसके लिए आप व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल्स को ऑटो सेव के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. जिसके बाद आप जिसे चाहेंगे बस वही मीडिया फाइल आपके फोन में सेव होगी और फोन का स्पेस बढ़ेगा.More Related News