WhatsApp ने बताए ये कमाल के कीबोर्ड शॉर्टकट, अब यूं करें मैसेज अनरीड या चैट डिलीट
Zee News
Whatsapp Keyboard Shortcuts: ये सभी शॉर्टकट मैक और विंडोज दोनों के ऐप और वेब वर्जन पर काम करेंगे. इनके जरिए आप चैट पिन और किसी मैसेज को अनरीड मार्क भी कर सकते हैं. आप चैट आर्काइव कर सकते हैं वहीं चैट म्यूट या डिलीट भी कीबोर्ड के जरिए आसानी से कर सकते हैं.
नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि आप व्हाट्सएप के वेब वर्जन (WhatsApp Web) और डेस्कटॉप ऐप पर आसानी से मैसेज अनरीड, चैट म्यूट, पिन चैट समेत दूसरे काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ आसान से कीबोर्ड शॉर्टकट (keyboard shortcuts ) का यूज करना सीखना होगा. इन सभी शॉर्टकट्स कमांड की पूरी लिस्ट (WhatsApp Keyboard shortcuts) कंपनी ने खुद साझा की है. WhatsApp ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जो जानकारी दी है वो उसके ग्राहकों के लिए बड़े काम की साबित हो सकती हैं. ये सभी शॉर्टकट मैक और विंडोज दोनों के ऐप और वेब वर्जन पर काम करेंगे. इनके जरिए आप चैट पिन और किसी मैसेज को अनरीड मार्क भी कर सकते हैं. आप चैट आर्काइव कर सकते हैं वहीं चैट म्यूट या डिलीट भी कीबोर्ड के जरिए आसानी से कर सकते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.