WhatsApp: कही आप भी तो नहीं यूज कर रहें इन थर्ड-पार्टी ऐप्स को, बैन हो जाएगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट
ABP News
पिछले कुछ समय में फेसबुक द्वारा चलाई जाने वाले वॉट्सऐप मैसेंजर एप में कई ने फीचर्स ऐड किए गए हैं. इन सभी फीचर्स के बाद भी वॉट्सऐप मैसेंजर एप में कई ऐसे फीचर्स नहीं है जो दूसरे एप्स में पाए जाते हैं.
WhatsApp: वॉट्सऐप आज के समय की जरूरत बन गया है. शायद ही कोई स्मार्टफोन यूजर होगा जो अब वाट्सएप यूज ना करता हो. सोशल मीडिया की दुनिया में यह सबसे पॉपुलर एप्स में से एक है. जरा सोचिए कि यह ऐप ब्लाक हो जाए तो? इस बारे में सोचकर ही हमें परेशानी हो जाती है. पिछले कुछ समय में फेसबुक द्वारा चलाई जाने वाले वॉट्सऐप मैसेंजर एप (Whatsapp messenger app) में कई ने फीचर्स ऐड किए गए हैं. इन सभी फीचर्स को जोड़ने के बाद भी वॉट्सऐप मैसेंजर एप में कई ऐसे फीचर्स नहीं है जो दूसरे एप्स में पाए जाते हैं. इसमें auto-replies और scheduling chats जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं.More Related News