West Indies Team weakness: 2 बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज का ग्राफ नीचे कैसे गया, 3 प्वाइंट में समझें पिछले 20 साल की इनसाइड स्टोरी
AajTak
आखिर वो कौन से कारण हैं? जिस वजह से वेस्टइंडीज का क्रिकेट लगातार नीचे जा रहा है. अब तो वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी महत्वहीन लग रहा है. आखिर वेस्टइंडीज टीम अचानक इतनी कैसे कमजोर हो गई, आइए आपको बताते हैं.
'वेस्टइंडीज' वो टीम जिसकी कभी वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी, जिसके बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक विश्व भर में डंका था. 70 के दशक में इस टीम से खेलने में दूसरी टीम की हालत पतली हो जाती थी. इस टीम के पास बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज सब कुछ धाकड़ थे.
लेकिन 2 जुलाई 2023, इतिहास के पन्नों में उस तारीख के तौर पर दर्ज हो गई. जब यह 2 बार की ODI वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. 48 साल बाद ऐसा हुआ, जब बिना विंडीज के 2023 का वर्ल्ड खेला जाएगा.
आखिर वो कौन सी 3 अहम वजह हैं? जिस वजह से वेस्टइंडीज क्रिकेट का ग्राफ लगातार नीचे गया है. भारत का वेस्टइंडीज दौरा भी नीरस लग रहा है.
कहानी सत्तर के दशक से शुरू करते हैं. 1975 और 1979 में इस टीम ने ODI वर्ल्ड कप जीता. 1983 में वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. शुरुआतती दोनों वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम में क्लाइव लायड, गार्डन ग्रीनिज, विव रिचडर्स, डेसमंड हेंस, रोहन कन्हाई, एल्विन कालीचरण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की अहम भूमिका रही. 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान क्लाइव लॉयड (102 रन और 1/38) प्लेयर ऑफ द मैच रहे, वहीं 1979 में विव रिचडर्स (138* रन) ने फाइनल में अंग्रेज टीम का जुलूस निकाल दिया. इस टीम के पास मैल्कम मार्शल, एंडी रॉबर्ट्स, जोएल गार्नर, माइकल होल्डिंग जैसी पेस बैटरी थी.
इसके बाद आने वाले दौर में भी वेस्टइंडीज के पास ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, रिची रिचर्डसन, रामनरेश सरवन, शिवनरायन चंद्रपाल, जिमी एडम्स जैसे बल्लेबाज रहे. पिछले एक दशक से ज्यादा समय तक क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, वावेल हाइंडस, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजों की जगह पूरी करते रहे. गेंदबाजों में भी कर्टली एम्ब्रोस, कोर्टनी वॉल्श, इयान बिशप कमी 90 के दशक में पूरी करते रहे.
कारण 1: क्या टी-20 ज्यादा खेलने की वजह से विंडीज टीम कमजोर हुई? दुनिया भर में जैसे हीटी-20 क्रिकेट लीग शुरू हुई, वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाड़ी टीम से ज्यादा इन लीग को महत्व देने लगे. इनमें कई स्टार खिलाड़ी शामिल रहे. आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड, क्रिस गेल नेशनल टीम से ज्यादा टी-20 लीग में खेलते हुए दिखे. जो विंडीज क्रिकेट टीम के पतन का अहम कारण बना.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.