West Indies Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान... रोवमैन पॉवेल कप्तान, आंद्रे रसेल की भी एंट्री
AajTak
टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है. आगामी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रौवमैन पॉवेल करेंगे. टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी जगह मिली है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब एक महीने से कम का वक्त बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रौवमैन पॉवेल करेंगे. टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी जगह मिली है.
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज शमर जोसेफ भी टीम का हिस्सा हैं. जोसेफ ने अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. यही नहीं टीम में शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है. मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेटमायर का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 184.44 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं. ऑलराउंडर काइल मेयर्स और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को टीम में जगह नहीं मिली है.
Your #MenInMaroon for the 2024 Men’s T20 World Cup! 🌴🏆#WIREADY | #T20WC pic.twitter.com/uyS1zoDZeg
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, निकोलसन पूरन, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप: ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
टी20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल: 1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास 2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना 3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस 4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क 5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना 6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस 7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क 9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना 10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस 11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.