West Bengal Municipal Election: अनोखी मांग! राजनीतिक दलों से प्रदूषण पर ध्यान देने की अपील कर रही जनता
ABP News
West Bengal Municipal Corporation Election: बिधाननगर की ट्रैफिक पुलिस पर किए गए 2019 के स्वास्थ्य अध्ययन के अनुसार यह पाया गया कि उनमें से अधिकांश में असामान्य फेफड़े की स्थिति थी.
West Bengal Municipal Corporation Election: पश्चिम बंगाल मे चार नगर निगमों (सिलीगुड़ी, बिधाननगर, आसनसोल और चंद्रनगर) के चुनाव 12 फरवरी को होने हैं और चार नगर निकायों के परिणाम 14 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच पार्टियों से बढ़ते प्रदूषण पर ध्यान देने की अपील की गयी. बंगाल क्लीन एयर नेटवर्क (बंगाल कैन), स्विचऑन फाउंडेशन ने सभी राजनीतिक दलों से शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने की मांग की है.
स्विचऑन फाउंडेशन के संस्थापक विनय जाजू ने कहा, “बिधाननगर के वार्ड कोलकाता के अधिक पारिस्थितिक रूप से लचीले, टिकाऊ, आकर्षक और खुशहाल शहर के निर्माण की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं. COVID 19 संकट ने हमें दिखाया है कि शहरों को भीड़भाड़ और प्रदूषण की मौजूदा शहरी चुनौतियों के अनुकूल होने की जरूरत है. ”