West Bengal Election 2021: फुस्स हुआ फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास का पटाखा, मिला बड़ा झटका
Zee News
पश्चिम बंगाल चुनाव में फ़ुरफ़ुरा शरीफ़ के पीरज़ादा अब्बास सिद्दीकी खुद को गेमचेंजर समझ रहे थे, लेकिन उनकी इस आरज़ू पर कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ने तकरीबन पानी फेर दिया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव के पेश-ए-नज़र फ़ुरफ़ुरा शरीफ़ के पीरज़ादा अब्बास सिद्दीकी ने असदुद्दीन ओवैसी को छोड़ कर कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का दामन थामा है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन से अब्बास सिद्दीकी ने 70 से ज़ायद सीटों का मुतालबा किया था, लेकिन कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ने सिद्दीकी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन ने अब्बास की पार्टी को सिर्फ़ 26 सीटें दी हैं. पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से 92 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, जबकि 26 सीटों पर पीरज़ादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी ISF चनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर लेफ्ट के उम्मीदवार मैदान में खड़े होंगे.More Related News