West Bengal Election 2021: चुनाव आयोग ने कूचबिहार गोलीबारी में CISF को दी क्लीन चिट
Zee News
Cooch Behar Firing मामले में इलेक्शन कमीशन ने CISF को क्लीन चिट दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटर्स की जान बचाने के लिए फायरिंग की गई.
कोलकाता: इलेक्शन कमीशमन ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के चौथे चरण के दौरान कूचबिहार जिले में शीतलचुरि विधान सभा क्षेत्र में फाइरिंग के मामले में CISF को क्लीन चिट दे दी है. इलेक्शन कमीशन ने कहा, गोली चलाना मतदाताओं की जान बचाने के लिए जरूरी हो गया और इसे 'आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया गया. सीआईएसएफ (CISF) के जवानों द्वारा शनिवार सुबह करीब 11.5 बजे शीतलचुरि के जोर पटकी गांव के आमटोली में बूथ संख्या 126 के पास गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गई. विशेष पर्यवेक्षकों अजय नायक और विवेक दूबे से शाम 5.12 बजे प्राप्त एक संयुक्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए, आयोग ने कहा, गोलीबारी मतदाताओं की जान बचाने के लिए की गई. मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों पर हमला किया गया. भीड़ ने सुरक्षा बलों के हथियार भी छीनने का प्रयास किया था.More Related News