West Bengal Election 2021: इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र, कूचबिहार हिंसा के बाद मांगीं CAPF की 71 और कंपनियां
Zee News
Cooch Bihar Violence के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने कमर कस ली है. गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में चौथे चरण के दौरान कूचबिहार (Cooch Bihar) में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग (Election Commisssion) ने बचे हुए चार चरणों में शातिंपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है. इस बाबत चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. Additional companies of CAPF to be inducted in West Bengal with immediate effect. 33 companies of BSF, 12 companies of CRPF,13 companies of ITBP,9 companies of SSB & 4 companies of CISF will be deployed. Total 71 companies will be deployed. ममता बनर्जी जैसे-जैसे हारती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों को उकसा रही हैं। खुलेआम आह्वान किया कि केंद्रीय बल को घेर लो। इसी का परिणाम हुआ कि आज 5-6 लोग मारे गए। ऐसे लोग जो एंटी सोशल हैं, वो कहते हैं TMC के कार्यकर्ता हैं: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष चुनाव आयोग ने कसी कमर चुनाव आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की अतिरिक्त 71 कंपनियां बंगाल भेजी जाएं. सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग बचे हुए चार चरणों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए और सुरक्षा बलों की तैनाती की तैयारी कर रहा है. — ANI (@ANI) — ANI_HindiNews (@AHindinews)More Related News