West Bengal: 5वें चरण के लिए PM मोदी की 2 चुनावी रैलियां, Mamata Banerjee की 3 जनसभा
Zee News
सिलीगुड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दोपहर 12 बजे लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं कृष्णानगर में पीएम की चुनावी रैली दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर होगी. कृष्णानगर और सिलीगुड़ी में पांचवें चरण में वोटिंग होगी. वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगीं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021: 4rth Phase) में चौथे चरण का मतदान जारी है. चौथे चरण में44 सीटों पर मतदान होना है जिनमें कूचबिहार की 9, अलीद्वारपुर की 5, दक्षिण 24 परगना की 11, हावड़ा की 9 और हुगली जिले की 10 विधानसभा सीटें शामिल हैं. नंदीग्राम (Nandigram) के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की निगाहें सिंगूर पर (Singoor) पर लगी हैं. कई चरणों के इस चुनाव में राजनीतिक प्रचार का दौर भी जोर शोर से चल रहा है. बंगाल में चौथे चरण के मतदान के तहत लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं खासकर युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के बीच बंगाल में पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 2 जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज सिलीगुड़ी और कृष्णानगर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.More Related News