West Bengal: बाबुल सुप्रियो के बाद सांसद Sunil Mondal के पाला बदलने की खबर, आज हो सकता है ऐलान
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधान सभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की हार के बाद से सुनील मंडल (Sunil Mondal) के सुर बदल गए थे. उन्होंने TMC नेता मुकुल राय से मुलाकात भी की थी. मुकुल राय भी टीएमसी छोड़ बीजेपी में गए थे, लेकिन चुनाव के बाद उनकी घरवापसी हो गई.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सत्ता में बंपर वापसी के बाद बीजेपी में गए नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. मुकुल रॉय की घरवापसी के बाद पुराने टीएमसी नेताओं को छोड़कर अब तो बीजेपी के नेता भी पाला बदलने लगे हैं. कोलकाता से आ रही सियासी खबरों के मुताबिक अब बीजेपी सांसद सुनील मंडल (Sunil Mondal) आज टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी (BJP) सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पार्टी छोड़ कर टीएमसी का दामन थाम लिया था.
सुनील मंडल बर्द्धमान सीट से सांसद हैं जो विधान सभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में चले थे, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी की बड़ी जीत के बाद उन्होंने ये दावा भी किया था कि वो कभी बीजेपी में गए ही नहीं. दरअसल बीजेपी में जाने के बावजूद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया था. हालांकि उसी दौरान टीएमसी ने पार्टी छोड़कर गए सांसदों की सदस्यता रद्द करने के लिए लोकसभा स्पीकर से अनुरोध किया था, उस सूची में मंडल का नाम भी शामिल था.