Weight Loss in PCOS: आपका भी पीसीओएस के कारण बढ़ गया है वजन, इस डाइट प्लान से आसानी से करें कम
ABP News
आप इस बात का खास ख्याल रखें कि प्रोसेस्ड फूड पूरी तरह से खाना छोड़ दें. इसके साथ ही मीठे का सेवन बिलकुल कम कर दें. मीठा खाने से आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवेल बढ़ता है और आप मोटापे का शिकार बनते हैं.
Tips to Reduce weight in PCOS: पीसीओएस (PCOS) एक ऐसी समस्या हो गई है जिससे आजकल आमतौर पर महिलाएं बहुत प्रभावित हैं. इसका कारण है असंतुलित हार्मोन्स, अनियमित मासिक-चक्र (Periods) और दोनों अंडाशय (Ovaries) में छोटे अल्सर बन जाना इसके कॉमन लक्षण है. आज के समय में कई महिलाएं इस परेशानी से ग्रस्त हैं. इसके वजह से तेजी से वजन बढ़ने की समस्या भी देखी गई है. अगर आप भी पीसीओएस से ग्रसित है और उसके कारण आपका वजन बढ़ गया है तो आप कुठ दिप्स अपनाकर आपकने बढ़े वजन को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में- कार्ब का सेवन कम करेंबता दें कि कार्ब के सेवन से शरीर में पर इंसुलिन स्तर प्रभाव पड़ता है. इसे वजन बढ़ने की समस्या देखा गई है. अगर आप इसके सेवन को कर देंगे यह वजन कम करने में मदद कर सकता है. आप अपनी डाइट में प्रोटीन और वसा की मात्रा को बढ़ा दें. इससे शरीर में इंसुलिन स्तर गिरेगा और आपको वजन कम करने में काफी मदद मिलेगी.More Related News