Weekly Horoscope: इन 5 राशि वालों पर होगी धनवर्षा, वृश्चिक को मिल सकती है 'गुड न्यूज'
Zee News
Weekly Horoscope: सोमवार से कुछ राशि (Zodiac Signs) वालों के लिए बेहद खास संयोग बन रहा है. व्यापारियों पर मां लक्ष्मी मेहरबान हो सकती हैं तो कोर्ट केस लड़ रहे लोगों के लिए भी खास रहेगा ये सप्ताह.
नई दिल्ली: ये सप्ताह पांच राशि वालों के लिए खास है. सोमवार से मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं. ये सप्ताह आर्थिक संपन्नता लाने वाला साबित हो सकता है तो पारिवारिक जीवन भी खुशहाल रहेगा. आइए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए ये सप्ताह कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries): इस सप्ताह घर-परिवार में किसी तरह का धार्मिक कार्य या मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है. नये-नये लोगों से मित्रता बढ़ेगी. दाम्पत्य जीवन में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बनी रहेगी. इस सप्ताह धर्म-कर्म के कायों में आपका झुकाव रहेगा.