Weather Updates: दिल्ली में खिलेगी धूप तो यूपी-पंजाब में कोहरा कर सकता है परेशान, जानिए अपने शहर के मौसम का मिजाज
ABP News
Weather Forecast News: लगातार हो रही बर्फबारी से परेशान जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने के कारण दिन के तापमान में उछाल आया है.
Weather Forecast News: पिछले कुछ दिनों से देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में खिलती धूप ने लोगों को ठंड (Cold) से राहत दी है लेकिन तेज हवाएं अब भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली- एनसीआर में शनिवार को आसमान साफ रहा और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजधानी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. यहां आज भी कल की तरह ही मौसम साफ रहेगा.
वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक धूप निकलने का अनुमान लगाया गया है लेकिन तेज हवाएं चलती रहेंगी. IMD के अनुसार इन राज्यों में चलने वाली हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा छाया रह सकता है. सिक्किम और पश्चिम बंगाल में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.