Weather Updates: जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल, कहीं कोहरे की चादर तो कहीं खिलेगी धूप
NDTV India
Weather Forecast Today: उत्तर भारत ठंड के प्रकोप से जरूर बाहर आ रहा है लेकिन कई जिलों में अभी कोहरा देखकर लोगों की सुबह की शुरुआत हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (16 फरवरी) को दिल्ली में औसत तापमान 13.2 डिग्री रहने का अनुमान है, कुछ इलाकों में कोहरा भी रहेगा लेकिन सुबह के बाद धूप खिलने के असार हैं.
Weather Forecast Today: उत्तर भारत ठंड के प्रकोप से जरूर बाहर आ रहा है लेकिन कई जिलों में अभी कोहरा देखकर लोगों की सुबह की शुरुआत हो रही है. वहीं कई राज्यों में मौसम के शुष्क रहने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (16 फरवरी) को दिल्ली में औसत तापमान 13.2 डिग्री रहने का अनुमान है, कुछ इलाकों में कोहरा भी रहेगा लेकिन सुबह के बाद धूप खिलने के असार हैं. वहीं मुंबई में औसत तापमान 22.6 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है. आद्रता 85 फीसदी रहेगी और आसमान में बादल छाये रहेंगे. बेंगलुरु में मौसम का मिला जुला असर रहेगा, कहीं धूप तो कहीं बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु में औसत तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.More Related News