Weather Update Today: दिल्ली से सटे राज्यों में पहुंचा मानसून, राजधानी में जल्द देगा दस्तक
Zee News
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में 14 जून को हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. इसके अलावा दिल्ली और आस पास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.
नई दिल्ली: मुंबई में भारी बारिश के अलर्ट के बीच जल्द ही मानसून राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे सकता है. दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाण में दक्षिण पश्चिम मॉनसून रविवार को समय से पहले पहुंच गया है और मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके अलावा मानसून ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के साथ अपनी दस्तक के दी है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उन्होंने बताया कि सोलन जिले के कांडाघाट में 51.6 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद शाहपुर (कांगड़ा) में 36.5 मिमी और डलहौजी (चंबा) में 28 मिमी बारिश हुई.More Related News