Weather Update: उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी...तो यूपी के कई इलाके में गिरे ओले, आज दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बरसेंगे बादल
ABP News
All India Weather Update: शीतलहर का एक कारण प्रशांत महासागर की ठंडी हवाएं भी माना जा रहा है. प्रशांत महासागर की ठंडी हवाएं आस्ट्रेलिया से हिंद महासागर होते हुए भारत के मौसम को प्रभावित कर रही हैं.
Weather News: राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से धूप निकलने के कारण लोगों को काफी राहत महसूस हो रही थी, हालांकि एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता और पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर वाली ठंड वापस ला दी है.
गुरुवार की सुबह राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो आज भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा. IMD की माने तो इस पूरे महीने में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकती है. इस दौरान बारिश भी हो सकती है.