Weather in Delhi Today: राजस्थान में 48 डिग्री पहुंचा तापमान, दिल्ली-एनसीआर में भी आसमान से बरस रही आग, जानें मौसम का अपडेट
Zee News
Delhi-NCR weather Today: दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मानों आसमान से आग बरस रही है. प्रचंड गर्मी के कारण लोगोंका घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
नई दिल्ली, Temperature in Delhi Today: दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मानों आसमान से आग बरस रही है. प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. मध्य प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है, तो वहीं हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 47.7 दर्ज किया गया है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बढ़ते तापमान ने जीवन के साथ-साथ लोगों के कारोबार पर भी खासा प्रभाव डाला है. Observed Maximum Temperature Dated 22.05.2024 There is no active influencing weather activity in the plains, including . The excessive heat lowers the surface pressure and therefore, forms small pockets of low-pressure areas. Today, heat wave to severe heat wave conditions prevailed over many parts of West Rajasthan; over some parts of East Rajasthan. Heat wave conditions prevailed in isolated pockets of Haryana, Gujarat and West Madhya Pradesh.
— Skymet (@SkymetWeather) — India Meteorological Department (@Indiametdept)
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.