Waseem Rizvi का नया बखेड़ा, उलेमा ने की सख़्त कार्रवाई की मांग
Zee News
मौलवियों ने मांग की कि रिज़वी के ज़रिए 26 आयतों को हटाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुरान संस्करण को बिना किसी देरी के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए
लखनऊ: लखनऊ में शिया मौलवियों ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड (Shia Wakf Board) के मेंबर वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटी मौलाना कल्बे जवाद (Maulana Kalbe Jawad) की कयादम में एक वफ्द (प्रतिनिधिमंडल) ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर से मिलकर सोमवार रात FIR दर्ज कराने की मांग की. मौलवियों ने मांग की कि रिज़वी के ज़रिए 26 आयतों को हटाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कुरान संस्करण को बिना किसी देरी के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए. हाल ही में, रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्ज़ी दाखिल कर कुरान से 26 आयतों को हटाने की मांग की थी, जो उन्होंने दावा किया था, प्रकृति में हिंसक हैं.More Related News