Vodafone Idea Update : AGR किश्त के भुगतान में चार साल के मोरेटोरियम का फायदा लेगी Vodafone Idea, टल सकेगा नगदी का सकंट
ABP News
Vodafone Idea: Vi ने सरकार द्वारा दिये गये एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के किश्त भुगतान में 4 साल के मोरेटोरियम का फायदा लेने का फैसला लिया है. इससे कंपनी पर वित्तीय सकंट को टालने में मदद मिलेगी.
Vodafone Idea Update : Vodafone Idea ने सरकार द्वारा दिये गये एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के किश्त भुगतान में चार साल के लिये मोरेटोरियम ( Moratorium) का फायदा लेने का फैसला लिया है. वोडाफोन आईडिया की बोर्ड ( Board) की हुई बैठक में ये निर्णय लिया है. कंपनी ने अब स्पेक्ट्रम फीस ( Spectrum Fees) और एजीआर (Adjusted Gross Revenue) दोनों ही के किश्त भुगतान पर मोरेटोरियम का फायदा लेगी. इससे कंपनी पर वित्तीय सकंट को टालने में मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा से Voda Idea को करीब एक लाख करोड़ रुपये नगद की बचत होगी जो उसे अगले चाल सालों में सरकार को स्पेक्ट्रम फीस ( Spectrum Fees) और एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के किश्त के भुगतान में चुकाना था.
राहत पैकेज का फायदा लेगी वोडाफोन आईडिया