Vodafone Idea का धमाकेदार ऑफर, iPhone 13 खरीदने वालों के लिए लेकर आया है ये Cashback ऑफर्स
Zee News
अगर आप iPhone 13 प्री-ऑर्डर करने का सोच रहे हैं तो Vi के एप, वेबसाइट या रीटेल स्टोर से जाकर करें ताकी आप कमाल के कैशबैक ऑफर्स का मजा उठा सकें..
नई दिल्ली. एप्पल ने इस हफ्ते लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone 13 के चार वेरीएन्ट्स समेत कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. अब iPhone 13 के लिए प्री-ऑर्डर्स की शुरुआत हो चुकी है और एप्पल के मुताबिक 24 सितंबर से इन फोन्स की बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी. भारत में भी प्री-ऑर्डर्स लेने शुरू किए जा चुके हैं. वैसे तो आप इस नये iPhone को एप्पल स्टोर या कई विभिन्न ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर्स से ले सकते हैं लेकिन अगर आप इसे वोडाफोन आइडिया (Vi) की एप से खरीदते हैं तो आप कमाल के कैशबैक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..
iPhone 13 के लॉन्च और प्री-ऑर्डर्स के शुरू होने पर Vi ने अपने एप पर कुछ ऑफर्स जारी किए हैं. अगर आप iPhone 13 के किसी भी वेरीएन्ट को प्री-ऑर्डर करना चाह रहे हैं तो Vi के एप पर करें. ऐसा करने पर आपको कई सारे बेनेफिट्स मिलेंगे जिसमें कुछ कैशबैक ऑफर्स भी शामिल हैं.