Vivo Y72 5G Launch: Vivo ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 48 MP कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
ABP News
Vivo Y72 5G को भारत में 20,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo Y72 5G को भारतीय बाजर में उतारा है. वीवो की Y सीरीज का यह पहला 5G टेक्नोलॉजी वाला फोन है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं. ये है कीमत Vivo Y72 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है. इस फोन की सेल कल से शुरू कर दी गई है. अगर आप ये फोन एचडीएफसी, कोटक या फिर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1500 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. ये फोन प्रिज्म मैजिक ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. Vivo Y72 5G के स्पेसिफिकेशंसVivo Y72 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,408) पिक्सल है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर से लैस है. वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.More Related News