Virat Kohli-Shahid Afridi: 'अपना एटीट्यूड सुधारें...', शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली को दी नसीहत
AajTak
विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पुराना फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस साल खराब फॉर्म से जूझते दिखाई दिए हैं. कोहली आईपीएल के हालिया सीजन में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. आईपीएल 2022 में विराट कोहली के बल्ले से 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन निकले, जिसमें महज दो अर्धशतक शामिल रहे. यही नहीं विराट तीन मौकों पर गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार बने.
कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने कोहली को लेकर बयान दिया है. आफरीदी ने कोहली का एटीट्यूड की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें खुद का सामना करना होगा और अपने रवैये को देखना होगा.
क्या वह सच में फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं: आफरीदी
शाहिद आफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'क्रिकेट में एटीट्यूड सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैं सबसे ज्यादा उसी की बात करता हूं. क्रिकेट के प्रति आपका नजरिया है या नहीं? कि कोहली अपने करियर में पहले दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे. क्या वह अभी भी उसी प्रेरणा से क्रिकेट खेल रहे हैं, यही बड़ा सवाल है. उनके पास क्लास है, लेकिन क्या वह सच में फिर से नंबर-1 बनना चाहते हैं. या कोहली को लगता है कि उन्होंने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है. अब बस आराम और टाइम पास करो? यह सब एटीट्यूड के बारे में है.'
उम्र को लेकर विवादों में रहते हैं आफरीदी
शाहिद आफरीदी अपने बयानों के साथ ही अपनी उम्र को लेकर भी विवादों में रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार आफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था, यानी कि उनकी मौजूदा उम्र 42 साल है. लेकिन साल 2019 में आफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे. आफरीदी ने आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, 'मैं सिर्फ उन्नीस का था जैसा कि वे दावा करते हैं कि मैं सोलह साल का था. मैं 1975 में पैदा हुआ था, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी थी.'
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.