VIDEO: Richard Branson ने अंतरिक्ष की यात्रा कर बनाया रिकॉर्ड, जेफ बेजोस का सपना हुआ चूर
Zee News
रिचर्ड ने इस सफर के दौरान प्लेन से ली गई तस्वीर शेयर की है. जिन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘स्पेस युग की नई सुबह में आपका स्वागत है.’
नई दिल्ली: वर्जिन गैलेक्टिक के संस्थापक मशहूर बिजनेसमैन (Richard Branson) ने अंतरिक्ष की यात्रा करके इतिहास रच दिया है. रिचर्ड दुनिया के पहले अरबपति बन गए हैं जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्री की है. इतना ही नहीं इसके साथ ही रिचर्ड ने दुनिया सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस के सबसे पहले अंतरिक्ष में जाने के सपने को तोड़ दिया है There are no words to describe the feeling. This is space travel. This is a dream turned reality My world. रिचर्ड के ने बताया कि अंतरिक्ष में जाना उनका बचपन का ख्वाब था. ब्रैनसन और उनके 5 अन्य साथी वर्जिन गैलेक्टिक के कर्मचारियों ने वीएसएस यूनिटी यान से 2,80,000 फुट की ऊंचाई तय की. जमीन पर वापस लौटने के बाद रिचर्ड ने कहा, ‘हर एक बच्चे की तरह से मेरा भी अंतरिक्ष में सफर करना सपना था लेकिन अंतरिक्ष से किस तरह धरती दिखती है, इसके लिए कोई भी चीज आपको तैयार नहीं कर सकती है. हर चीज पूरी तरह से जादुई थी.’More Related News