Vastu Tips: वास्तु शास्त्र अनुसार मां लक्ष्मी ऐसे लोगों पर रहती हैं मेहरबान, जिन्हें इन चीजों की होती है समझ
ABP News
Vastu Tips For Home: घर की उत्तर दिशा को हमेशा साफ सुथरा और खाली रखना चाहिए. इस दिशा का संबंध देवी लक्ष्मी और कुबेर देवता से माना जाता है.
Vastu Shastra Tips For Money: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे. जिसके लिए वो दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग पाती. वास्तु शास्त्र की माने तो इसकी वजह घर का खराब वास्तु भी हो सकता है. जिसकी वजह से तरक्की के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है और मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बन पाती. तो जानिए किन चीजों का ध्यान रखने से मां लक्ष्मी की कृपा आप कर सकते हैं प्राप्त.
धार्मिक मान्यताओं अनुसार देवी लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसलिए घर में गंदगी न होने दें. इसके अलावा घर के मेन गेट को भी साफ रखें. अधिकतर लोग घर के मुख्य द्वार के बाहर जूते-चप्पल उतारते हैं. वास्तु अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है. जिससे आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार को बिल्कुल साफ सुथरा रखें.