Vastu Tips: घर में लगी तस्वीर या सीनरी बिगाड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति. किस जगह कौन से लगाएं तस्वीर जो दे खुशियां
ABP News
Vastu Tips: घर में तस्वीर या कैलेंडर टांगने से घर की खूबसूरती काफी अधिक हो जाती है पर वास्तुशास्त्र के अनुसार इन्हें भी टांगने की खास जगह होती है, वरना इसका भी नकारात्मक असर हो सकता है
Vastu Tips: घर में तस्वीरें, कैलेंडर, पोस्टर आदि दीवारों पर लगाना आम बात है पर क्या आप जानते है कि घर में किस जगह तस्वीर लगानी चाहिए और किस जगह पर नहीं ? असल में इन बातों का भी हमारे जीवन पर शुभ–अशुभ प्रभाव पड़ता है, कि तस्वीर सही कोण और दिशा में लगाई गई हैं या नहीं. वास्तुशास्त्र में इन सब छोटी- छोटी बातों की जानकारी दी हुई है कि हमें किन स्थानों पर तस्वीरें लगानी चाहिए और कहाँ नहीं. आइए जानते है, इसके बारे में-
1-अगर आप फल, फूल और हरे- भरे वृक्षों की तस्वीरे लगाना चाहते हैं, तो इन्हे पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाना ठीक रहेगा. यह तस्वारें धन और संपन्नता लाने वाली मानी जाती है. इसी तरह देवी लक्ष्मी, रत्न और ज्वेलरी की तस्वीर भी उत्तर की दीवार पर टांगनी चाहिए.