Vastu Tips: कछुए जैसी धीमी चल रही है किस्मत तो घर की इस दिशा में रखें फेंग सुई कछुआ, मिलेगा गुड लक
ABP News
Vastu Tips: हिंदू धर्म के अनुसार घर में कछुआ रखना शुभ माना जाता है. घर में कछुआ (tortoise) रखना लाभकारी होता है. घर में कछुआ (tortoise at home) रखने से परिवार के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Vastu Tips: हिंदू धर्म के अनुसार घर में कछुआ रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के (Vastu Shashtra) के अनुसार घर में कछुआ (tortoise) रखना लाभकारी होता है. घर में कछुआ (Tortoise at Home) रखने से परिवार के लोगों पर जहां सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, वहीं घर में धन की प्राप्ति होती है. सुख शांति बनी रहती है और परिवार के लोगों की आयु लंबी होती है. कछुआ भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का रूप है, इसलिए कहते हैं कि घर में कछुआ रखने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है. इतना ही नहीं, बिजनेस में भी कछुआ रखना लाभकारी माना जाता है. ऑफिस में रखा कछुआ सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy Tortoise) देता है. लेकिन घर में कछुआ रखने का मतलब ये नहीं है कि इसे किसी भी दिशा में रख दिया जाए क्योंकि गलत दिशा में रखने से शुभ के जगह अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. वास्तु के अनुसार मिट्टी, क्रिस्टल, धातु आदि के कुछए रखना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़े लाभ. 1. अगर किसी व्यक्ति को धन संबंधी परेशानी है तो घर में कछुआ रखने से लाभ होगा. ऐसी परिस्थिति में क्रिस्टल कछुआ रखना बेहतर रहता है. इतना ही नहीं, धन के साथ घर में परिवार के लोगों की आयु लंबी होती है और कई बीमारियों दूर हो जाती हैं.More Related News