Vaishali Takkar Suicide Case: देश छोड़ने की तैयारी में राहुल नवलानी, एक्ट्रेस की मां बोलीं- वो बहुत खतरनाक है
AajTak
वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस एक्शन मोड में आती दिख रही है. वैशाली को परेशान करने वाले राहुल नवलानी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करने वाली है. इस बात की पुष्टि इंदौर पुलिस कमिश्नर ने की है.
वैशाली ठक्कर केस में इंदौर पुलिस एक्शन में आ गई है. वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी राहुल नवलानी, पत्नी दिशा और परिवार के खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने वाली है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि राहुल अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भागने के फिराक में है.
राहुल ने वैशाली को उकसाया वैशाली ने 16 अक्टूबर को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा. इस सुसाइड नोट में वैशाली ने अपना पूरा दर्द बयां किया. वैशाली ने चिट्ठी में बताया कि कैसे ढाई साल से राहुल वैशाली को प्रताड़ित कर रहा था. राहुल की वजह से ही वैशाली की पहली सगाई टूटी थी. 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होनी थी, लेकिन मितेश कुमार गौर, जिससे सगाई हुई थी, वो आखिरी वक्त में पीछे हट गया. मितेश को शादी की रस्मों के लिए इंदौर आना था, लेकिन वो आनाकानी करने लगे.
राहुल ने इस बार भी वैशाली की खुशियों में आग लगा दी थी. इस बात से आहत वैशाली ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वो इस दर्द को और सह नहीं पाईं. वैशाली के मुताबिक इस पूरे कांड में राहुल के साथ उसकी पत्नी दिशा भी शामिल थी. वो सब कुछ जानते हुए भी राहुल का साथ दे रही थी. वैशाली की मौत के बाद से ही राहुल और उसका पूरा परिवार फरार बताया जा रहा है. मामले पर संज्ञान लेते हुए इंदौर पुलिस राहुल और उसके परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने जा रही है.
लुकआउट नोटिस जारी
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में इंदौर पुलिस ने संदिग्ध राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दीक्षा नवलानी को लेकर लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है. पुलिस को मानना है कि राहुल हर तरीके से संपन्न है, इसलिए वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर सकता है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी दी है, और बताया कि मामले में कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस की जांच की जा रही है. साथ ही और भी कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में एक तीसरे व्यक्ति की भी एंट्री हुई है. पुलिस ने रोहित के नाम के शख्स का भी जिक्र किया है. रोहित राहुल नवलानी की पत्नी दिशा का भाई है. उसे भी वैशाली की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.