Vaishali Takkar Suicide: शादीशुदा राहुल पड़ा था वैशाली के पीछे, परिवार ने बताया सुसाइड का सच
AajTak
वैशाली ठक्कर के सुसाइड से उनका परिवार काफी परेशान है. एक्ट्रेस के परिवार ने न्याय की मांग की है. परिवार के मुताबिक, उन्हें नहीं पता था कि पड़ोसी राहुल, वैशाली को इस कदर परेशान करता था. अगर पता होता तो राहुल के खिलाफ एक्शन लिया गया होता. वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल को दोषी बताया है.
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले ने टीवी इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया है. वैशाली ने 30 साल की उम्र में अपनी जान ले ली. इसका दोषी एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को ठहराया है. राहुल, वैशाली को पिछले 2.5 साल से परेशान कर रहा था. एक्ट्रेस की मौत से उनका परिवार सदमे में है. उन्होंने इंसाफ की मांग की है. जानते हैं सुसाइड मामले में वैशाली के परिवार का क्या कहना है.
भाई ने बताया वैशाली के सुसाइड का सच
वैशाली के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा- वो लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था. हमने उसके परिवारवालों से बात की. फिर भी वो नहीं मान रहा था. बहुत ज्यादा इंटरफेयर करता रहा. हमें ऐसा लगा था कि हमारे पड़ोसी हैं बात करके मामला सुलझ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बात आगे बढ़ती गई. वो बहुत परेशान करते गए. पूरी जीवन गाथा वैशाली ने डायरी में लिखी थी. अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा था. वो लोग भी घूमने फिरने गए होंगे वहां फोटो खिंचवाई होंगी.
राहुल धमकी देता था कि मैं फोटो सबको दिखा दूंगा. तेरा घर नहीं बसने दूंगा. अभी वैशाली की एक जगह सगाई हुई थी तो राहुल मैसेज करता था कि इस लड़के से बात मत कर, सगाई मत कर. वैशाली जिस सीरियल में काम करती थी वो खत्म हो गया था. तो हमने इंदौर बुला लिया उन्हें क्योंकि यहां पर शादी की प्लानिंग चल रही थी. शादी की और जो लड़के का तनाव था, इसकी वजह से वैशाली डिप्रेशन में थी.
वैशाली के पिता ने मांगा इंसाफ
वैशाली के पिता ने आज तक से बातचीत में बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. वे कहते हैं- हमारी बेटी चली गई है, उसे जो तकलीफ मिली है. हमें न्याय चाहिए. बहुत नुकसान हुआ है. हमें नहीं मालूम था वो पिछले 2.5 सालों से ये झेल रही थी. अगर मालूम होता तो ऐसा नहीं होता. बिटिया की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी. अगर हमें राहुल के बारे में कुछ भी पता होता तो एक्शन लेते. हमें कभी आभास नहीं हुआ कि वो परेशान हैं. हमने पुलिस को बयान दिया है. हमें अपनी बेटी के लिए उचित न्याय चाहिए.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.