Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में फिर से होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ABP News
Uttarakhand Rain: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 सितम्बर से राज्य में फिर भारी बारिश होने का अनुमान है.
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बरस रही आफत की बारिश ने चारों ओर तबाही मचा रखी है. मौसम विभाग का कहना है कि 3 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी. लेकिन इसके साथ ही 4 सितंबर से बारिश में फिर तेजी आएगी और प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के भारी बारिश के इस पूर्वानुमान से दोबारा आने वाले दिनों में मुसीबतें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग ने भले ही 3 सितम्बर तक भारी बारिश से राज्य में कुछ राहत मिलने की आशंका जताई हो, लेकिन 4 सितम्बर से राज्य में फिर भारी बारिश का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अभी प्रदेश में लगातार आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है और ऐसे में दो दिनों की राहत के बाद फिर से भारी बारिश के अलर्ट से हालात खराब हो सकते हैं. अमूमन 15 सितम्बर तक उत्तराखंड में मानसून सीजन सक्रिय रहता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी आफत की बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.More Related News