Uttarakhand Hunted Place: यहां के 1700 गांवों में पसरा है सन्नाटा, कहलाते हैं 'भूतिया गांव'; जानिए वजह
Zee News
Uttarakhand Haunted Villages: उत्तराखंड अक्सर खबरों में बना रहता है. कभी प्राकृतिक आपदा की वजह से तो कभी अपने पर्यटन और खूबसूरती की वजह से लेकिन इस राज्य की एक ऐसी कहानी भी है जो शायद ही आपको पता हो.
नई दिल्ली: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) को यूं तो उसकी खूबसूरत पहाड़ियों और सनातन हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक चार प्राचीन धामों के बारे में जाना जाता है. इसके अलावा भी यहां कई ऐसी कहानियां और लोकेशन हैं. जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसी उत्तराखंड के चंपावत में एक गांव ऐसा मिलेगा जहां पर इंसान नहीं बल्कि भूत रहते हैं. किसी समय में यहां भारी चहल-पहल रहती थी लेकिन अब यहां भूतों का डेरा होने की वजह से सन्नाटा पसरा है.
उत्तराखंड के निवासियों के मुताबिक कहा जाता है कि चंपावत के इस रहस्यमयी गांव में टोटल 8 भूत हैं. जो इस गांव में किसी इंसान को बसने नहीं देते हैं. वहीं जानकार लोग चंपावत के स्वाला गांव में भूलकर भी पैर नहीं रखते. यहां कभी इंसानों की चहल-पहल थी लेकिन आज सन्नाटा पसरा है. हालात ऐसे बने कि लोगों ने गांव का नाम बदलकर ‘भूत गांव’ रख दिया है.