Uttarakhand Election 2022: 7 फरवरी को होगा गुज्जर समाज का महासम्मेलन, कांग्रेस से नाराज गुज्जर समाज आखिर अब जाएगा किधर?
ABP News
हाई कमान के ठोस आश्वासन से गुज्जरों को लक्सर से प्रमोद खारी को प्रत्याशी बनाए जाने का पक्का भरोसा भी था. मगर कांग्रेस ने इन वक्त पर एक बाहरी व्यक्ति को टिकट थमा दिया.
Uttarakhand Assembly Election 2022: हरिद्वार जनपद में टिकट वितरण में की अनदेखी से कांग्रेस ने मुसीबत मोल ले ली है. कांग्रेस जिले में आधा दर्जन सीट पर अपनों के बगावती तेवरों से मुसीबत में पड़ गयी है. हरिद्वार में गुज्जर समाज ने 11 में से एक लक्सर की सीट पार्टी के गुज्जर नेता को देने की मांग की थी. जिलेभर के गुज्जरों के नेता प्रमोद खारी को कांग्रेस से लक्सर से टिकट देने की मांग की जा रही थी.
गुज्जरों में कांग्रेस से नाराजगीहाई कमान के ठोस आश्वासन से गुज्जरों को लक्सर से प्रमोद खारी को प्रत्याशी बनाए जाने का पक्का भरोसा भी था. मगर कांग्रेस ने इन वक्त पर एक बाहरी व्यक्ति को टिकट थमा दिया. इसकी वजह से गुज्जरों में अभी तक कांग्रेस के प्रति भारी नाराजगी है. प्रमोद खारी का कहना है कि कांग्रेस गुज्जरों को हल्के में ले रही है और उसे हरिद्वार की कम से कम 6 सीटों पर इसका खामियाजा पर भुगताना पड़ सकता है.