Uttarakhand: राज्य सरकार के ये आंकड़े चौंकाने वाले, बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है कोरोना महामारी
ABP News
उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़े ये बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण ने बच्चों को किस तरह से अपनी जद में लिया है. स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के आंकड़ों में चौंकाने वाली बात सामने आई है.
देहरादून: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है. वहीं, ये महामारी का दौर अभी थमा नहीं है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक हो सकती है. साथ ही उनका कहना है कि ये लहर खासकर बच्चों के लिये खतरनाक हो सकती है. इस बीच उत्तराखंड में राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इस वर्ष एक से 20 मई तक 2044 जिनकी उम्र 9 साल से कम है, कोरोना महामारी से संक्रमित पाये गये. साथ ही 8661 ऐसे बच्चे थे जिनकी उम्र 10 से 19 साल की बीच थी. 20 दिन में एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमितMore Related News