US Troops Exit: अमेरिकी सेना के आने और वापस जाने तक, जानिए पिछले 20 सालों में अफगानिस्तान में क्या-क्या हुआ
ABP News
US Evacuation: आज 20 साल बाद अमेरिका ने अपने सैनिकों को वहां से पूरी तरह निकाल लिया है. काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी.
तालिबानी कब्जे के बाद आखिरकार अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है. इसके साथ ही युद्धग्रस्त देश में अमेरिकी सेना के 20 साल के सफर का अंत हो गया है. यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मैकेंजी ने कहा कि एयरफोर्स के आखिरी सी-17 विमान ने 30 अगस्त को काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरी. पिछले 20 सालों में अलग-अलग लड़ाईयों में अमेरिका ने अपने 2461 सैनिकों को खो दिया. जानिए 20 सालों में अफगानिस्तान में अमेरिका की मौजूदगी में क्या क्या हुआ. साल 2001More Related News