US Covid Surge: संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी से हाहाकार, लाखों लोगों के सामने मंडराया नया खतरा
Zee News
Millions of Americans at risk of losing homes as virus cases spike: कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की वजह से देश के प्रापर्टी मार्केट पर भी असर पड़ा है. ऐसे में 11 महीने पुराने आदेश का एक्सटेंशन न होने पर लाखों लोगों के सर से छत छिन सकती है.
नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार (US Covid Spike) फिर बढ़ गई है. इस बीच दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.66 करोड़ हो गई है और अब तक इसके कारण 41.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. डेल्टा वेरिएंट दुनिया के कई देशों में चौथी लहर का सबब बन चुका. ऐसे देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलें में तेज बढ़ोतरी हुई है. रविवार से लाखों अमेरिकी लोग बेघर हो सकते हैं. दरअसल देश में निर्वासन से जुड़ा राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध समाप्त हो रहा है. इस फैसले से लाखों लोग जोखिम में हैं. डेल्टा वेरिएंट देश में जोर पकड़ चुका है. जिससे देश में प्रॉपर्टी मार्केट और किराये के घरों के रेंट पर भी असर पड़ा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कांग्रेस से 11 महीने पुराने आदेश को आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी. इस प्रावधान के तहत सरकार की ओर से कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर बजट खर्च किया जा रहा था.More Related News