US: रेप की कोशिश के बाद फरार हुआ आरोपी, चेहरे पर बने डरावने टैटू से पहचान
Zee News
अमेरिका में रेप का आरोपी माइकल एक बार फिर गिरफ्तार हो गया है. उसके खिलाफ पहले से ही रेप के 2 मामले दर्ज हैं और एक बार फिर उसने ऐसी ही एक कोशिश की. उसकी गिरफ्तारी इस वजह से हुई क्योंकि उसके चेहरे पर बने टैटू से लोगों ने उसे पहचान लिया.
मिसूरी: लोगों के शौक अजीब होते हैं. कुछ लोगों को टैटू कराने का इतना शौक होता है कि वो असल चेहरा भूल जाते हैं. कुछ लोग तो टैटू कराने के बाद असल जिंदगी में विलेन लगने लगते हैं. उनकी शक्ल देखकर लोग डर (Scariest Villain) जाते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शख्स का चेहरा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसने अपने चेहरे पर कई सारे टैटू (Tattoo on Face) बनवा रखे हैं जिन्हें देखकर कोई भी डर जाता है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका (USA) के मिसूरी (Missouri) में रहने वाला माइकल कैंपबेल (Michael Campbell) कई बार गिरफ्तार हो चुका है. हाल ही में पुलिस ने उसे रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार किया है. वैसे तो पुलिस और उसकी गिरफ्तारी एक आम बात है लेकिन इस बार उसका चेहरा लोगों के लिए चर्चा का केंद्र है. माइकल के चेहरे पर बने खूब सारे टैटू के बारे में लोग बात कर रहे हैं क्योंकि उसे देखकर लोग डर जाते हैं.