US के Texas में सामने आया दुर्लभ वायरस Monkeypox का First Case, कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग में जुटी CDC
Zee News
कोविड (Covid) की तीसरी लहर (Third Wave) की गंभीर आहट के बीच अमेरिका (US) में मंकीपॅाक्स बीमारी (Monkeypox Disease) का पहला मामला (First Case) सामने आया है. मरीज हाल ही में नाइजीरिया से लौटा है और अब डलास के हॉस्पिटल में एडमिट है.
टेक्सास: कोविड की तीसरी लहर की शुरुआत होने की घोषणा के बीच अमेरिका (US) के टेक्सास निवासी (Texas Resident) में खतरनाक वायरस मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लक्षण सामने आए हैं. इस व्यक्ति ने हाल ही में अफ्रीका (नाइजीरिया) की यात्रा की थी. इस मरीज को डलास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं अमेरिका का सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और बाकी एजेंसियां व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को खोजने में जुटी हुईं हैं, ताकि इस बीमारी के प्रकोप को रोका जा सके. मंकीपॉक्स नाम की यह दुर्लभ बीमारी 18 साल बाद अमेरिका में लौटी है. अब से करीब 2 दशक पहले अमेरिका में इस दुर्लभ बीमारी का प्रकोप हुआ था. यूएसए टुडे में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इससे आम जनता को खतरा कम है, क्योंकि COVID-19 को रोकने के उपायों के कारण फ्लाइट में उसके द्वारा अन्य लोगों को संक्रमित करने की आशंका कम है.More Related News