UPPSC ने कई विभागों के लिए नई भर्तीयां निकाली, ऐसे करें आवेदन
The Quint
UPPSC Recruitment 2021 Apply online at uppsc.up.nic.in: आवेदन प्रक्रिया शुरू, फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है. ऑनलाइन आवेदन करना होगा. Application process begins, last date for form submission is 5th July. Must apply online.
UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बागवानी और खाद्य समाज, सामाजिक कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और आयुष जैसे कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है.इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.शैक्षिक योग्यतायूपीपीएससी की इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यत अलग-अलग निर्धारिक की गई है. लेकिन किसी भी उम्मीदवार के लिए योग्यता स्नातक से कम नहीं होनी चाहिए. कुछ पोस्ट के लिए स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देख सकते है.उम्रसभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होना चाहिए. जिन उम्मीदवार को छूट दी जानी है उन्हें नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके लिए डिटेल नोटिफिकेशन देख सकते है.अलग-अलग विभागों में खाली पदों का विवरणचिकित्सा विभाग में सबसे ज्यादा खाली पद 102 है. इनमें से 42 अनारक्षित, 27 ओबीसी, 22 एससी, 2 एसटी और 10 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं.समाज कल्याण विभाग में चार खाली पद है, दो अनारक्षित के लिए, एक ओबीसी के लिए और एक एससी के लिए.आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में दो पद हैं, एक अनारक्षित और एक ओबीसी के लिए.बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कुल रिक्त पदों की संख्या 14 है.आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीखआवेदन शुरू होने की तारीख : 4 जूनशुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 1 जुलाईफॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख: 5 जुलाईआवेदन कैसे करेंआवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.नया पेज पर दिये सभी सूचनाएं/विज्ञापन" वालें बटन पर क्लिक करें.अब पेज पर तीन टैब दिखेंगे (i) उपयोगकर्ता निर्देश, (ii) विज्ञापन देखें, (iii) लागू करेंयूजर इंस्ट्रक्शन में "ऑन-लाइन फॉर्म" भरने के निर्देश दिए गए हैं.उम्मीदवार 'विज्ञापन देखें' के लिंक पर क्लिक कर विज्ञापन देख सकते है.ऑनलाइन आवेदन के लिए "लागू करें" पर क्लिक करें(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 07 Jun 2021, 1:47 PM IST...More Related News