UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर निकली वैकेंसी
Zee News
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस ओहदे के लिए दरख्वास्त करने वाले उम्मीदवारों के पास बीकॉम की डिग्री होनी लाजिमी है. इन ओहदों पर आवेदन का अमल 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा और यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यूपीपीसीएल की जानिब से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन ओहदों पर आवेदन का अमल 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा और यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 28 अक्टूबर 2021 होगी. परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा.
किस श्रेणी में कितनी सीटें असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 ओहदों में 109 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है जबकि 24 पद ईडब्ल्यूएस, 56 पद ओबीसी, 48 पद एससी और 3 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व हैं. वहीं कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के कुल 49 पदों में से 27 पद गैर आरक्षित, 16 पद ओबीसी, 4 पद ईडब्ल्यूएस और 2 पद एसटी अभ्यर्थियों के लिए रिज़र्व हैं.