UP: Yamuna River में मिला पानी में तैरने वाला 80 किलो का पत्थर, दर्शन के लिए जमा हुई भक्तों की भीड़
Zee News
Stone Floating In Water: घर पहुंचकर जब युवक ने नदी में पत्थर तैरने की बात अपने परिजनों की बात बताई तो सभी लोग इसे मजाक समझने लगे. फिर पत्थर तैरने की हकीकत को लोगों को दिखाने के लिए युवक ने एक बड़े बर्तन में पानी भरकर उस पत्थर को डाला.
आगरा: मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान राम ने समुद्र को पार करने के लिए पत्थरों का पुल बनाया था. नल-नील ने राम नाम लिख कर समुद्र में पत्थर तैरा दिए थे. ऐसे ही पत्थर का एक रूप आगरा में यमुना नदी में मिला है. जिससे यहां के लोगों में आस्था का सैलाब फूटा पड़ा है और पत्थर को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जनता इकट्ठा हो गई है. लोग यहां राम नाम का जाप कर रहे हैं. आगरा में एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई पंचायत चौतरा के पास रहने वाले एक युवक सनी, जो अपने साथियों के साथ बुधवार को यमुना नदी पर नहाने के लिए गया था. नदी में नहाते समय सनी को एक पत्थर पानी की सतह के ऊपर तैरता हुआ दिखाई दिया.More Related News