UP Weather and Pollution Today: यूपी में छाने लगा है कोहरा, अभी नहीं होगी बारिश लेकिन जहरीली हवा नहीं हो रही साफ
ABP News
यूपी में आने वाल दिनों में कोहरा कहर बरपा सकता है. वहीं पारा गिरने से ठंड भी बढ़ जाएगी. हालांकि 10 दिसंबर तक राज्य की राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर शहरों में बारिश की संभावना नहीं है.
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: दिसंबर शुरू होते ही देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर हो रहा है. इस समय प्रदेश में ठंड तो बढ़ ही रही है साथ ही कोहरे भी काफी दिखने लगा है. दृश्यता कम हो रही है. आने वाल दिनों में कोहरा कहर बरपा सकता है. वहीं पारा गिरने से ठंड भी बढ़ जाएगी. हालांकि 10 दिसंबर तक राज्य की राजधानी लखनऊ सहित ज्यादातर शहरों में बारिश की संभावना नहीं है. हालंकि कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. प्रदूषण में कोई खास सुधार अभी तक किसी भी शहर में देखने को नहीं मिल रहा है.
जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा है मौसम और प्रदूषण का हाल?